लोग काफी संख्या में गूगल पर सर्च कर रहे है “ladki kaise pataye”
आपको लड़की को इम्प्रेस करने के तरीके के बारे में बताएंगे
हमेशा अपने चेहरे पर स्माइल बनाएं रखें, पॉजिटिव रहें। क्योंकी सीरियस टाइप लड़कों को कोई लड़की पसंद नहीं करती
साफ सुथारे रहे (इंप्रेस करने के लिए) इम्प्रेशन अच्छा बनाने के लिए यह जरूरी है कि
आप अच्छे दिखें, अपनी हेयर स्टाइल को आकर्षक बनाकर रखें, कुछ अलग हटकर हेयर स्टाइल रखे किसी की हेयर स्टाइल को कॉपी ना करें बल्कि जो आपके चेहरे पर सुट करती हो वैसी हेयर स्टाइल रखें
ladki ko propose kaise kare
फ्रेश रहे
जरूरी है कि आप फ्रेश नजर आए, साफ सुथरी ड्रेसेस या अच्छी ड्रेसेस पाने जो आपको सूट करती हो,
जो कि आपको जेंटल मेन बनती हो। लोगों को देखा देखी बिलकुल न करें। मन की नई डिजाइन वाली ड्रेस पहनना चाहिए।
लेकिन अपना अलग इंप्रेशन बनाने के लिये यह जरूरी है कि आपमें वह चीज नजर आए जो कि दुसरो में ना मिली हो।
नई डिजाइन वाली चीजों को इस्तेमाल करें लेकिन इतना याद रखें कि “ज्यादा ही मॉडर्न ना बने”।
ladki kaise pataye
हैव अ गुड मैनर, सभ्यता से रहें रेस्पेक्ट फुल
खूबसूरती के बाद दूसरा पॉइंट आ है, पर्सनैलिटी का यानी आपके व्यक्तित्व का।
यह तो सभी जनते ही होगें कि खूबसूरती ही सब कुछ नहीं होई। असली आप अंदर से कैसे हैं यह भी बहुत मैटर करता है।
आप जिस लड़की को चाहते हैं हमें इंप्रेस करने के लिये आपको अपना व्यक्तित्व को कूल बनाना होगा।
अच्छी पर्सनैलिटी के लिए निचे के पॉइंट्स लेंगे।
सभी लोगों के सामने अच्छे से व्यवहार करें, सभी की मदद करें।
खसकर उस लड़की के नज़दीकी दोस्तों के साथ। जब आप काम करते हैं तो सफल हो जाएंगे
तो आपके दोस्त आपकी तरफ से हमारी लड़की के सामने जिसे आप चाहते हैं
आप हर वह कम किजिये जिस से कि एक लड़की के सामने इंप्रेशन बनता हो।
इंसान से लेकर जानवर तक सभी चीजों की इज्जत करें, लड़कियां जैसे पिल्ले बेबी एनिमल,
सब को बहुत पसंद करती हैं। मैं आपसे या नहीं कह रहा हूं कि आप से पपीज को पाल लें। मेरे कहने का मतलब है
की बाहर के पालतू जानवरों से अच्छे से व्यवहार करें।
धीरे-धीरे यह बात आपको दोस्तो या हम लड़की के दोस्त तक पहुंचने देंगे कि
वह लड़का छोटे जीवन से कितना लगाव रखता है। एसे लड़की के दिल पर गजब का छाप जामता है।
न आज कल के लड़के बहुत क्रूर होते हैं या लड़कियों ऐसे लड़कों को जरा भी पसंद नहीं करते हैं,
ऐसे में आप पॉइंट को याद रख कर फॉलो करें।
छोटे बच्चों या अपने से बडों का सम्मान करें। उनकी बातों पर गौर करें। एसे सोसाइटी में आपकी इज्जत बढ़ेगी।
सोच समझकर बोले (सकरात्मक राहें)
आपके बोल ही सी ऐसी चीज होती हैं जो किसी को भी पिघला सकी हैं, असली हमेशा वहीं बोले जो कि सहज हो।
या लड़कियों से ज्यादा बातें न करें, अगर आप महसूस करते हैं तो आपका लड़की पर कोई इम्प्रेशन नहीं बन पाएगा
जिस लड़की को आप चाहते हैं उसे स्पेशल फील करायें। उसके पास रहो।
उस लड़की को या महसूस करादे कि यह लड़का मुझसे या लड़कियों से ज्यादा जुड़ा रहता है।
गन्दी या भद्दी बातें न करें, जब आप सभी फ्रेंड्स साथ में होते हैं खास तब ऐसी बातें न करें।
जब भी हमसे लड़की से चैट शुरू हो उससे सब कुछ जान लें कि इस्तेमाल क्या-क्या पसंद है।
या फिर बाद में हम लड़की की पसंद वाली चीजों को नजर में रखते हुए आगे का काम करें।
ठम निददल – फनी बिहेवियर को सब लोग पसंद करते हैं, या लड़कियां उन लड़कों को
और भी ज्यादा पसंद करती है जो फनी हो या थोड़ा रोमांटिक भी हो।
हर समय मजे में भी ना रहे, जैसे कि हमारी लड़की का मूड ऑफ हो तो पहले उसकी समस्या के बारे में जाने फिर उपयोग शांत करे हुए उसका मूड अच्छा करे।
अगर आप हमें लड़की का जिसका आप प्यार करते हैं उसका मूड ऑफ से मूड गुड कर सकते हैं तो समझ लीजिए कि आपका काम हो गया।
छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें
हमें लड़की को स्पेशल फील कराने के लिए जरूरी है कि आप उसकी हर छोटी से छोटी प्रॉब्लम्स को अच्छे डील करें,
उसके साथ रहने के फ्रेंडली रहे की उसके दिल में आपका नाम बस जाए।
ladki kaise pataye
लड़कियों के सामने पीने वाली बातें न रखें।
आप अमीर परिवार से संबंध रखते हैं लेकिन कभी हमें लड़की के सामने एसा फील ना कराएं कि आप अमीरी की बाते कर रहे हैं।
हमेशा एक सेंस ऑफ ह्यूमर बनाएं रखें। इससे लड़की पर स्पेशल इम्प्रेशन बनता है।
हमेशां लड़की से उसकी फैमिली के बारे में बताएं।
लड़की से आंख से आंख मिलाकर बात करें।
हमेशा उस लड़की से फ्रेंड के हिसाब से बात करें
उससे लड़की से हमेशा सम्मान से बात करें उसकी हर बातों को ध्यान से सूनें मेहसूस कराएं कि आप उसकी बातों की कद्र करते हैं।
जब आप एक लड़की के साथ हो तो किसी और लड़की की तरफ बिल्कुल भी ना देखें। हमें लगता है कराये कि
मैं सिर्फ तुम्हें चाहता हूं।
प्यार की शुरुआत हमेशा दोस्ती से ही होती है, जब तक आपको ऐसा न लगे कि यार यह लड़की मुझे चाहने लगी है
सिर्फ तभी ही प्रपोज करें। अगर आपने ऐसे पहले प्रपोज किया कि आपका किया हुआ सब कुछ बेकम का हो जाएगा, असली शुरुआत में प्रपोज करने कि बिल्कुल भी ना सोचे।
आपको खासतोर पर इस बात का भी ध्यान रखना है कि हमें लड़की को यह नहीं पता चलना चाहिए कि
आप अपनी जीएफ बनाना चाहते हैं, या यह सब उसी को लाइक कर रहे हैं।
ladki kaise pataye
कैसे पता लगाये की लड़की लव करने लगी है
कुछ दिनों के लिए लड़की को बिना बताए बाहर चले जाएं या उससे संपर्क करें ना करें,
फिर आपके घर वापस आने पर वह आपसे कैसे बात करती है इससे पता लगाया जा सकता है
कि क्या उसके दिल में आपके लिए जगह बन गई हैं।
या कुछ दिनों के लिए मोबाइल स्विच ऑफ करें या सोशल नेटवर्क का भी इस्तेमाल ना करें।
हमे लड़की के सामने किसी या लड़की के बारे में बात करना उदाहरण यार वो लड़की कितनी स्मार्ट है,
वाह लड़की कितनी सुंदर है आदि।
यह कहने के बाद वह आपसे कैसे व्यवहार करती है मालुम हो जाएगी की बात बनी या नहीं।
हमारी इससे सम्बंधित पोस्ट लड़की को इम्प्रेस कैसे करे
हमारी पोस्ट आपको केसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताना
1 thought on “ladki kaise pataye”